onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

गौला नदी में खनन कार्य की अनुमति 31 मई के स्थान पर भारत सरकार द्वारा अब 30 जून तक बढ़ाई गई है।

देहरादून। गौला नदी में खनन कार्य की अनुमति 31 मई के स्थान पर भारत सरकार द्वारा अब 30 जून तक बढ़ाई गई है। इस महत्वपूर्ण अनुमति से राज्य की आय मे रु 50 करोड़ तक का मुनाफा होगा। लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही भवन निर्माण हेतु निर्माण सामग्री भी सस्ती मिलेगी।

केन्द्र सरकार द्वारा गौला नदी में गौण खनिजों के जून माह में एकत्रीकरण की अनुमति प्रदान की गई है। इस सम्बंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अनुरोध किया था। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नैनीताल जिले के लालकुआं और हल्द्वानी डिवीजन के अंतर्गत गौला नदी में गौण खनिजों के एकत्रीकरण के लिए अनुमति को 30 जून तक विस्तारित किया गया है।

Similar Posts