onwin giriş
Home मनोरंजन

बिग बॉस कन्नड़ 12 के विजेता बने गिली नाटा, जीती ट्रॉफी और 50 लाख की प्राइज मनी

बेंगलुरु। बिग बॉस कन्नड़ के 12वें सीजन का ग्रैंड फिनाले रविवार, 18 जनवरी को धूमधाम से आयोजित किया गया। इस सीजन की विनर ट्रॉफी मशहूर कॉमेडियन गिली नाटा ने अपने नाम कर ली। गिली नाटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि 50 लाख रुपये की भारी-भरकम प्राइज मनी और एक नई मारुति सुजुकी विक्टोरिस कार भी अपने नाम की।

ग्रैंड फिनाले में गिली नाटा का मुकाबला कंटेस्टेंट रक्षिता शेट्टी से हुआ। टॉप-2 में पहुंचने के बाद सुपरस्टार और शो के होस्ट किच्चा सुदीप ने गिली का हाथ उठाकर उन्हें बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 का विजेता घोषित किया। फिनाले एपिसोड 18 जनवरी 2026 को कलर्स कन्नड़ चैनल और जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट किया गया। रक्षिता शेट्टी इस सीजन की फर्स्ट रनर-अप रहीं।

अन्य प्रतियोगियों की बात करें तो धनुष गौड़ा छठे स्थान पर रहीं, म्यूटेंट रघु पांचवें, जबकि काव्या चौथे स्थान पर एलिमिनेट हुईं। पूरे सीजन में गिली और रक्षिता दर्शकों के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट रहे और दोनों ही टॉप पोजीशन तक पहुंचे।

गिली नाटा का असली नाम नटराज है। वे कर्नाटक के मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक स्थित मटाडापुरा गांव के रहने वाले हैं। गिली एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्तर पर पूरी की और बाद में ITI की पढ़ाई की। छोटे शहर से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था।

बिग बॉस में आने से पहले गिली ने बेंगलुरु में पर्दे के पीछे सेट असिस्टेंट के तौर पर काम किया। उन्होंने आर्ट्स डिपार्टमेंट में काम करते हुए क्राफ्ट सीखा और साथ ही स्क्रिप्ट राइटिंग, शॉर्ट फिल्मों और कॉमेडी स्किट्स में भी हाथ आजमाया। रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित उनका कॉमेडी कंटेंट दर्शकों को खूब पसंद आया और इसी ने उन्हें एक पहचान दिलाई।

गौरतलब है कि बिग बॉस कन्नड़ 12 से पहले गिली नाटा ‘डांस कर्नाटक डांस’ और ‘कॉमेडी किलाडिगालु सीजन 4’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी नजर आ चुके हैं। बिग बॉस कन्नड़ 12 की जीत के साथ ही गिली नाटा ने अपनी मेहनत और संघर्ष की एक नई मिसाल पेश की है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.