onwin giriş
Home अंतर-राष्ट्रीय देश

टिकटॉक को लेकर अमेरिका-चीन डील फाइनल, अब अमेरिकी निवेशकों के हाथ में होगा नियंत्रण

वॉशिंगटन/बीजिंग:

लंबे समय से विवादों में रहे चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच आख़िरकार समझौता हो गया है। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऐतिहासिक डील पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि अब टिकटॉक का अमेरिकी वर्जन पूरी तरह अमेरिकी निवेशकों के नियंत्रण में रहेगा।

ट्रंप ने कहा, “हमारे युवाओं ने यही चाहा था और यह कदम उनके लिए बेहद अच्छा है।” उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से विस्तार से बातचीत हुई, और दोनों नेताओं ने आपसी सहमति से इस डील को अंतिम रूप दिया।

डील की मुख्य बातें:

  • टिकटॉक का अमेरिकी संस्करण अब अमेरिकी निवेशकों द्वारा संचालित होगा।
  • प्लेटफॉर्म का अमेरिका में क्या कंटेंट दिखेगा, यह फैसला अमेरिका ही करेगा।
  • चीन की मूल कंपनी बाइटडांस के पास अब सिर्फ 20% शेयर रहेंगे।
  • एल्गोरिदम और यूजर डेटा पर अब अमेरिकी नियंत्रण होगा।

व्हाइट हाउस में 14 मिलियन डॉलर की इस डील पर साइन करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैंने शी चिनफिंग से अच्छी बातचीत की, और मैं उनका सम्मान करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे भी मेरा सम्मान करते हैं।” ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय देश की सुरक्षा, युवाओं के हित और स्वतंत्र मीडिया की रक्षा के लिए लिया गया है।

गौरतलब है कि टिकटॉक को लेकर विवाद जो बाइडेन के कार्यकाल से शुरू हुआ था, जब उन्होंने बाइटडांस को आदेश दिया था कि या तो टिकटॉक को किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दिया जाए, या अमेरिका में इसे बैन कर दिया जाएगा।

इस आदेश के बाद से ही टिकटॉक की अमेरिका में मौजूदगी अधर में थी, लेकिन अब यह डील एक स्थायी समाधान के रूप में सामने आई है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने डील पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

“यह समझौता यह सुनिश्चित करेगा कि कोई विदेशी सरकार टिकटॉक के एल्गोरिदम का इस्तेमाल प्रचार के उपकरण के रूप में न कर सके।”

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और सूचना की पारदर्शिता के लिहाज से एक बड़ा कदम है।

इस डील के बाद टिकटॉक अमेरिका में एक स्थानीय, नियंत्रित और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के रूप में संचालित होगा। जहां एक ओर इससे अमेरिकी सरकार की चिंताओं का समाधान हुआ है, वहीं दूसरी ओर टिकटॉक यूजर्स के लिए भी राहत की खबर है कि उनका पसंदीदा ऐप अब प्रतिबंध के खतरे से बाहर है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.