जयपुर, 3 नवंबर 2025 (सोमवार):
राजस्थान की राजधानी जयपुर सोमवार को एक भयावह सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गई। हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड (सीकर रोड) पर एक बेकाबू डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय एक डंपर तेज रफ्तार में सीकर रोड से गुजर रहा था। अचानक चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और उसने 20 से अधिक वाहनों — जिनमें कारें और बाइकें शामिल थीं — को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ वाहन सड़क किनारे पलट गए और कई लोग डंपर के नीचे दब गए। इसके बाद डंपर खुद भी पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे। जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया गया। घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल, जयपुर भेजा गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग गया, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया। राहत कार्य देर शाम तक जारी रहा।
पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि चालक नशे की हालत में था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि डंपर तेज रफ्तार में कई वाहनों को लगातार कुचलता चला गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा —
“जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जनहानि अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में कोई कोताही न बरती जाए और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि तुरंत प्रदान की जाए।
गौरतलब है कि 2 नवंबर को ही जोधपुर के फलोदी क्षेत्र में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। अब जयपुर की यह घटना राज्य में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

