मुंबई।
वॉर बायोपिक फिल्म ‘इक्कीस’ अब सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची हैं। एक ओर जहां यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर यह अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया का थिएट्रिकल डेब्यू भी है। इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
29 दिसंबर, सोमवार को मुंबई में फिल्म की एक खास स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। यह शाम देखते ही देखते एक भव्य स्टार-स्टडेड इवेंट में बदल गई, जहां सलमान खान, सनी देओल समेत कई बड़े सितारे मौजूद रहे। स्क्रीनिंग के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“अभी-अभी ‘इक्कीस’ देखी। यह फिल्म पूरी तरह दिल से बनाई गई है। इसकी कहानी कोमल, सच्ची और असर छोड़ने वाली है। धर्मेंद्र सर… क्या गरिमा और क्या गहराई है। अगर यह आपकी आखिरी फिल्म है, तो यह सच में दिल तोड़ देती है। आपने हमें कुछ बेहद खास दिया है।”
उन्होंने फिल्म के अन्य कलाकारों की भी जमकर सराहना की। जयदीप अहलावत के अभिनय को उन्होंने “सुखद सरप्राइज” बताया। साथ ही अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया को स्क्रीन पर प्रभावशाली और सहज बताया। मुकेश छाबड़ा ने निर्देशक श्रीराम राघवन को भी “मास्टर स्टोरीटेलर” करार दिया।
‘इक्कीस’ एक बायोपिक वॉर ड्रामा है, जो परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में उनके अदम्य साहस और बलिदान को दर्शाती है।
अगस्त्य नंदा फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल के किरदार में नजर आएंगे। जयदीप अहलावत पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।
पहले ‘इक्कीस’ को 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह साल 2026 की पहली बड़ी रिलीज होगी। माना जा रहा है कि सिंगल रिलीज होने के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है।
अब दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ‘इक्कीस’ भावनाओं और देशभक्ति की इस कहानी से बॉक्स ऑफिस पर भी उतना ही असर छोड़ पाएगी, जितना पहले रिव्यू में दिख रहा है।
