नई दिल्ली/कोलकाता/ढाका, 12 जनवरी 2026 — आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के करीब आने के साथ एक बड़ा विवाद भी तेज़ हो गया है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ‘सुरक्षा चिंताओं’ का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया है। इससे इस विश्व-कप में उनके मैचों के स्थान को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने लिखा है कि वे अपनी टीम को भारत भेजने में सुरक्षित नहीं समझते, खासकर जब खिलाड़ी की सुरक्षा और राष्ट्रीय गरिमा को जोखिम बताया जा रहा है। इसलिए BCB ने ICC से उनके सभी मैचों को भारत से बाहर, विशेषकर श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया है। इसके तहत उन्होंने कोलकाता और मुंबई में होने वाले ग्रुप मैचों को श्रीलंका में करवाने की गुहार लगाई है।
हालांकि ICC ने अब तक बांग्लादेश की यह मांग मंज़ूर नहीं की है और मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करना मुश्किल बताए जाने की खबरें हैं। ICC और BCCI दोनों मिलकर इस मुद्दे का समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन श्रीलंका में मैच शिफ्ट होने की संभावना बहुत कम दिख रही है।
ICC और BCCI ने कुछ वैकल्पिक भारतीय शहरों — चेन्नई और तिरुवनंतपुरम — पर विचार शुरू किया है ताकि अगर बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मैचों का स्थान बदला जाए तो उन्हें भारत के अंदर ही नए स्थल मिल सकें। इन स्टेडियमों की तैयारियाँ और उनकी सुरक्षा क्षमताओं की समीक्षा चल रही है।
टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है और उनका पहला मैच 7 फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना तय है, उसके बाद इटली और इंग्लैंड से 9 व 14 फरवरी को भी कोलकाता में ही मैच है। फिर उनका आख़िरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेला जाना है।
इस विवाद के बीच ICC की ओर से बांग्लादेश के एक मैच अधिकारी (उम्पायर) भारत में मौजूद हैं, जो यह संकेत देता है कि सुरक्षा मुद्दों को लेकर पूरी स्थिति सुस्पष्ट नहीं है।
इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत और मीडिया में मिश्रित प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि शेड्यूल बदलना संभव नहीं है और ICC अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर अधिक भरोसा रखता है, जबकि अन्य का कहना है कि क्रिकेट और राजनीति का तालमेल इस मामले को और जटिल बना रहा है। इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी के लिए प्रस्ताव दिया है, जिससे विवाद और बढ़ गया है।
अब तक ICC की ओर से बांग्लादेश की मांग को स्वीकार नहीं किया गया है और मैचों के भारत में ही खेलने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है। हालांकि BCB और ICC के बीच बातचीत अभी जारी है और कुछ दिनों में निर्णय सामने आ सकता है।
