देहरादून: रेंजर्स ग्राउंड से शिफ्ट होने के बाद पहली बार रविवार को देहरादून के आईएसबीटी बस अड्डे के पास संडे बाजार लगाया गया। प्रशासन ने जाम और अन्य समस्याओं को देखते हुए इस बाजार को रेंजर्स ग्राउंड से हटाकर आईएसबीटी क्षेत्र में शिफ्ट किया था, लेकिन यहां भी वही हालात देखने को मिले। बाजार लगते ही आईएसबीटी के आसपास दिनभर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
काफी समय से देहरादून में हर रविवार को संडे बाजार लगता आ रहा है। पिछले रविवार तक यह बाजार रेंजर्स ग्राउंड में लगाया जा रहा था, जहां यातायात जाम और अव्यवस्था को लेकर लगातार विरोध हो रहा था। इसके बाद प्रशासन ने दो दिन पहले ही संडे बाजार को आईएसबीटी के पास स्थानांतरित करने का निर्णय लिया और इसकी सूचना रेंजर्स ग्राउंड में पोस्टर लगाकर दी गई। प्रशासन ने नियो मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की जमीन पर बाजार लगाने की अनुमति भी दी थी।
हालांकि, रविवार को आईएसबीटी के पास बाजार लगते ही सुबह से अव्यवस्था साफ नजर आई। व्यापारियों और ग्राहकों ने अपने वाहन सड़कों, किनारों और यहां तक कि फ्लाईओवर पर भी खड़े कर दिए। इसके चलते आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और दिनभर जाम लगा रहा।
रेंजर्स ग्राउंड की तुलना में आईएसबीटी के पास पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई। अव्यवस्थित तरीके से वाहनों की पार्किंग होने से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों और स्थानीय लोगों को झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पार्किंग और यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो संडे बाजार का स्थान बदलने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएगा।
