पिथौरागढ़। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को अध्यक्ष दयानंद भट्ट के नेतृत्व में मेयर कल्पना देवलाल से मुलाकात की। उन्होंने संगठन के लिए एक पार्क और कार्यालय की व्यवस्था करने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसडीएम वैभव कांडपाल और सीएमओ एसएस नबियाल को पुष्पगुच्छ सौंपकर स्वागत भी किया। इससे पूर्व संगठन ने सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल से भी मुलाकात की। सीएमओ ने समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। वहां महासचिव ललिता प्रसाद जोशी, डीएस भंडारी, चंद्रशेखर महर, डॉ. पीतांबर अवस्थी, धनीराम चन्याल, बिशन सिंह मेहरा, नरेंद्र बहादुर गुरुंग, गोविंद बल्लभ, केएस भाटिया, राजेंद्र सिंह खनका, लक्ष्मी दत्त, एलडी शर्मा, चंद्रशेखर भट्ट आदि थे।
पिथौरागढ़ सोसायटी ने उठाई बुजुर्गों के लिए पार्क की मांग
