onwin giriş
Home बॉलीवुड मनोरंजन

चेहरे के पीछे छुपा सिंगर या बड़ा राज? तलविंदर को लेकर फैंस में कन्फ्यूजन, कार्तिक आर्यन से जोड़ा जा रहा नाम

मुंबई।
एक फेमस सिंगर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है, लेकिन अपनी आवाज से ज्यादा वह अपने रहस्यमयी अंदाज को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। यह सिंगर हमेशा कंकाल (स्केलिटन) वाले पेंटेड मास्क के पीछे अपना चेहरा छिपाकर रखता है। उसकी खतरनाक हंसी और स्टाइल को देखकर अब फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

दरअसल, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के टाइटल ट्रैक और ‘हम दोनों’ गाने के बाद अब इसका तीसरा गाना ‘तेनु ज्यादा मोहब्बत’ रिलीज किया गया है, जो आते ही वायरल हो गया। इस गाने को गाया है सिंगर तलविंदर ने, जिनका चेहरा आज तक किसी ने नहीं देखा।

गाने की रिलीज के बाद तलविंदर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तलविंदर अपने फेमस स्केलिटन पेंटेड मास्क के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा गया है, “क्या आपने कभी सोचा है कि कार्तिक आर्यन और तलविंदर कभी एक साथ क्यों नहीं दिखे?”

यहीं से लोगों का शक और गहराता जा रहा है। फैंस का कहना है कि तलविंदर की कद-काठी, चलने का अंदाज, बॉडी लैंग्वेज और यहां तक कि उनकी हंसी भी बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन से काफी मिलती-जुलती है। कई लोगों को तलविंदर के पेंटेड चेहरे में भी कार्तिक आर्यन की झलक नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, “गंगाधर ही शक्तिमान है”, यानी दोनों असल में एक ही शख्स हो सकते हैं। हालांकि, अब तक न तो कार्तिक आर्यन और न ही तलविंदर की ओर से इस रहस्य पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह सिर्फ एक संयोग है, फैंस की कल्पना या फिर किसी बड़े सरप्राइज की तैयारी। लेकिन इतना जरूर है कि तलविंदर का यह रहस्यमयी अंदाज और कार्तिक आर्यन से जुड़ती अटकलें लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा रही हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.