उत्तराखंड में इस सर्दी के मौसम में बिना बारिश-बर्फबारी के ही पाला और शीतलहर तेज़ हो गई है, जिससे पहाड़ों और मैदानी इलाकों दोनों में सूखी ठंड बढ़ रही है। इस कारण देहरादून जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुलने का समय बदलने का आदेश जारी किया है।
शीतलहर, पाला और सुबह के कोहरे के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे.
यह आदेश 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य को ठंडी परिस्थितियों से सुरक्षित रखा जा सके।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इसके कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं, और आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और घना कोहरा मैदानी जिलों में विशेषकर देहरादून, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में छा सकता है।
16 जनवरी तक मौसम आम तौर पर शुष्क रहने की संभावना है, जबकि पर्वतीय इलाकों में 17 जनवरी के आसपास हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार भी हैं।
उत्तराखंड में इस बार बारिश और बर्फबारी कम होने से तापमान काफी नीचे जा रहा है और शुष्क ठंड की स्थिति बनी हुई है, जिससे सुबह-सांझ के वक्त पाला जमना और कोहरा बढ़ रहा है। इससे विशेषकर छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए स्वास्थ्य जोखिम बढ़ता दिख रहा है, इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
