सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक केबल कार के अचानक रुक जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों में से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब केबल कार अचानक झटके के साथ रुक गई। चूंकि केबल कारों में यात्री सीट बेल्ट नहीं पहनते, इसलिए कई लोग संतुलन खो बैठे और घायल हो गए।
इस घटना की जांच सैन फ्रांसिस्को म्युनिसिपल ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी (SFMTA) कर रही है, जो शहर में केबल कार संचालन की जिम्मेदार है। एजेंसी ने कहा है कि फिलहाल केबल कार के अचानक रुकने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और मामले की सक्रिय रूप से जांच की जा रही है।
SFMTA ने अपने बयान में कहा,
“हमारे सभी वाहनों पर यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस घटना के हर पहलू की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।”
सैन फ्रांसिस्को की केबल कारें दुनिया भर में मशहूर हैं और शहर की पहचान मानी जाती हैं। ये कारें अक्सर आंशिक रूप से खुली होती हैं और इनमें यात्रा के दौरान यात्री सीट बेल्ट नहीं लगाते। केबल कारों की शुरुआत 1870 के दशक में हुई थी और 1960 के दशक में इन्हें राष्ट्रीय ऐतिहासिक धरोहर का दर्जा दिया गया था। वर्तमान में शहर में तीन केबल कार लाइनें संचालित हैं।
हादसे के बाद सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि केबल कार के अचानक रुकने की वजह तकनीकी खराबी थी या कोई और कारण।

