onwin giriş
Home देश

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार SUV पेड़ से टकराई, 4 छात्रों की दर्दनाक मौत

रंगारेड्डी (तेलंगाना): तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मिर्जागुडा क्षेत्र में तेज रफ्तार SUV कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है।

यह हादसा मोकिला पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिससे वाहन में सवार छात्रों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। सामने आए वीडियो में हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रही है।

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं—

  • सुमित (20 वर्ष) – IBS कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र
  • निखिल (20 वर्ष)
  • रोहित (18 वर्ष) – इंजीनियरिंग का छात्र
  • सूर्यतेजा – IBS कॉलेज का सेकेंड ईयर छात्र, निवासी मांचेरियल

इस दुर्घटना में सुनकारी नक्षत्र, जो IBS कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा हैं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। अपने बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.