onwin giriş
Home बॉलीवुड मनोरंजन

सतीश शाह को रत्ना पाठक शाह की भावुक श्रद्धांजलि, आख़िरी व्हाट्सएप मैसेज ने किया भावुक

मुंबई, 30 अक्टूबर 2025:
दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन ने पूरे फिल्म और टीवी जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। 74 वर्ष की उम्र में 25 अक्टूबर को उनका मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। अब उनकी करीबी दोस्त और मशहूर अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने सतीश शाह से हुई अपनी आख़िरी बातचीत का खुलासा किया है।

रत्ना पाठक शाह ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए लिखे एक लेख में बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर 12:57 बजे उन्हें सतीश शाह का एक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें उन्होंने लिखा था —

“मेरी उम्र की वजह से अक्सर लोग मुझे बड़ा समझ लेते हैं।”

रत्ना ने उस संदेश का जवाब दोपहर 2:14 बजे दिया —

“यह आपके लिए बिल्कुल सही है!”

लेकिन इसके सिर्फ़ कुछ घंटे बाद, दोपहर 3:49 बजे उन्हें निर्माता जेडी मजेठिया का संदेश मिला कि —

“सतीशभाई नहीं रहे!”

रत्ना पाठक ने लिखा कि शुरुआत में उन्हें यह किसी बुरे मज़ाक की तरह लगा। लेकिन जैसे-जैसे सच सामने आया, वे स्तब्ध रह गईं।

“सतीश चला गया! एक ऐसा इंसान जो ज़िंदगी को खुलकर जीने और उस पर हंसने की ताक़त रखता था। हर दुख को सहकर मुस्कुराने की कला उसमें थी,” रत्ना ने लिखा।

उन्होंने यह भी बताया कि उस दिन सतीश शाह ने कई अन्य दोस्तों को भी इसी तरह के हल्के-फुल्के, प्यारे संदेश भेजे थे।

रत्ना पाठक शाह और सतीश शाह की जोड़ी को दर्शकों ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में माया और इंद्रवदन साराभाई के किरदारों के रूप में खूब सराहा था। ऑन-स्क्रीन उनकी नोकझोंक ने दर्शकों को खूब हंसाया, जबकि ऑफ-स्क्रीन दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।

पहले खबरें आई थीं कि सतीश शाह की तबियत किडनी फेल होने से बिगड़ी थी, लेकिन उनके सह-कलाकार राजेश कुमार ने बताया कि असली वजह अचानक कार्डियक अरेस्ट थी। दोपहर के भोजन के दौरान घर पर ही उन्हें सीने में तकलीफ़ हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, पर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

सतीश शाह के निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सह-कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.