मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कच्चे मकान और असुरक्षित भवनों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है और प्रशासन को बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। आम लोगों से घर में रहने और गरज के समय बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। पशुओं को भी खुले में नहीं रखने को कहा है।
- ← तीन दिन में 75,139 श्रद्धालु कर चुके दर्शन,भक्तों के लिए 13 घंटे से अधिक खुल रहा मंदिर
- बदरीनाथ धाम के खुले कपाट,हजारों श्रद्धालु बने पावन अवसर के साक्षी →
Similar Posts
Home उत्तराखंड राजनीति कृषि मंत्री ने पर्यटकों की आवाजाही में आ रही बाधाओं का लिया संज्ञान
Home उत्तराखंड राजनीति प्रशासन के बुलाने के बाद भी नहीं हुए थे हाजिर, प्रशासन में खंगाले कागज तो सामने आया सच
Home उत्तराखंड 
