onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

विकास के नाम पर पेड़ों के कटान पर पर्यावरण प्रेमी अब सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे हैं।

देहरादून।

विकास के नाम पर  पेड़ों के कटान पर पर्यावरण प्रेमी अब सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। पिछले दिनों खालंगा में पेयजल परियोजना के नाम पर सैकड़ों पेड़ों को काटे जाने को लेकर बनाई जा रही योजना का लोगों ने जमकर विरोध किया था। जनता के भारी विरोध के बाद फिलहाल ये योजना रोकी गई है।

 

वहीं अब देहरादून में दिलाराम चौक से सीएम आवास के आसपास पेड़ो के कटान की योजना का भी पर्यावरण प्रेमी विरोध कर रहे हैं। बता दे कि दिलाराम चौक से सेंट्रियो मॉल तक पेडों पर पीला मार्क लगा दिया गया है। काटने के लिए नंबर लिख दिए गए हैं। आज प्रातः 7 बजे दिलाराम चौक पर पर्यवरण प्रेमी एकत्रित हुए। जिसमे तमाम पर्यावरण बचाने के लिए संगठन मौजूद थे वहीं इसी क्रम में बताते चले कि उन्होंने पेड़ों के कटान के विरोध में 23 जून को दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक होने वाले पैदल मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार शहर के कंक्रीटी व पेड़ों के कटान ने सिटी में टेंपरेचर काफी प्रभावित हो चुका है। जहां पंखों की आवश्यकता नहीं पड़ती थी, अब एसी जरूरी हो गया है। कुछ साल पहले देहरादून में थोड़ी सी गर्मी होती थी तो बारिश हो जाती थी, पर इस साल गर्मी ने कई साल पहले का रिकॉर्ड तोड दिया है। ऐसे ही पेड़ व प्रकृति खत्म होगी, तो लोगों का भी पतन निश्चित है।

दिलाराम चौक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सड़क चौड़ीकरण करने की वजह से कई सौ काटे जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया,जिन पेड़ों का कटान होना है,उन पर निशान भी लगा दिए गए है, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान पेड़ कटान को लेकर सामने आया है, मुख्यमंत्री का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण की जितनी आवश्यक है उतनी की जाएगी,लेकिन पेड़ नहीं काटे जाएंगे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.