onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

मामूली विवाद में बड़े भाई ने की, छोटे भाई की हत्या, बड़ा भाई फरार

बेरीनाग।

पिथौरागढ़ जनपद के बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में दो भाइयों के बीच एक मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हत्या के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार हो गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में बालम मेहता और नरेंद्र मेहता घर के बाहर बैठकर किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई और इस दौरान बड़े भाई बालम ने चाकू लाकर छोटे भाई नरेंद्र के सीने में घोंप दिया। चाकू लगने से नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक के चचेरे ससुर ने पुलिस में तहरीर देकर बालम पर हत्या का आरोप लगाया। नरेंद्र सिंह मजदूरी करता था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका आठ महीने का एक बेटा भी है।

आरोपी बालम सिंह हरियाणा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और हाल ही में होली के मौके पर घर आया था। दोनों भाई एक ही घर में साथ रहते थे।

घटना के बाद आरोपी ने दावा किया कि यह हादसा था और नरेंद्र छत से गिरकर घायल हो गया था। हालांकि, पुलिस ने तहरीर के आधार पर बालम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.