नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन नगरी नैनीताल में आयोजित भव्य विंटर कार्निवाल में प्रतिभाग करते हुए शीतकालीन पर्यटन को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्निवाल उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान का उत्सव होने के साथ-साथ “विकास भी–विरासत भी” की सोच को साकार करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा के आह्वान के बाद राज्य में शीतकालीन पर्यटन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए ट्रेकिंग गाइड, होम-स्टे, होटल और अन्य पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से नए रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं और पलायन में कमी आ रही है।
सीएम धामी ने बताया कि नैनीताल जनपद में 121 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, जिनके नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हुआ। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इतने भव्य रूप में आयोजित यह विंटर कार्निवाल न केवल हमारी लोक संस्कृति, कला और परंपराओं को मंच दे रहा है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर बोट रेस, सांस्कृतिक झांकियां, लाइट एंड साउंड शो, बैंड परफॉर्मेंस, ट्रेकिंग, एस्ट्रो-टूरिज्म और आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध है। केदारखंड की तर्ज पर मानसखंड के मंदिरों के पुनरुद्धार, कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर, हनुमानगढ़ी और मुक्तेश्वर धाम के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ वेलनेस, एडवेंचर, फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी राज्य को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सीएम धामी ने बताया कि
- ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल’
- ‘एक जनपद, दो उत्पाद’,
- ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’,
- ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘एप्पल मिशन’,
- नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, होम-स्टे और ‘वेड इन उत्तराखंड’ जैसी योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
इसके परिणामस्वरूप रिवर्स पलायन में 44% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और राज्य को Best Wildlife, Best Adventure Destination सहित कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सख्त भू-कानून, दंगारोधी कानून, समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति लागू कर देवभूमि की अस्मिता की रक्षा की जा रही है।
उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे कारीगरों, किसानों और उद्यमियों को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार होगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय नागरिक और देशभर से आए पर्यटक उपस्थित रहे। नैनीताल का यह विंटर कार्निवाल एक बार फिर साबित कर गया कि पर्यटन उत्तराखंड के विकास और आत्मनिर्भरता की सबसे बड़ी ताकत बन रहा है।
