सीमांत जनपद के थल तहसील क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। थल से डुंगरीगाड़ा जा रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व फौजी और एक युवा चालक शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुंगरीगाड़ा निवासी पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा (65) शुक्रवार सुबह अपनी पेंशन लेने थल स्थित बैंक आए थे। लौटते समय उनके साथ कार चला रहा तुषार चौहान (25) भी मौजूद था, जो सानीखेत का रहने वाला था।
शाम को लौटते समय थल से लगभग 9 किमी दूर मालाझूला के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थल थाना अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक लाया गया।
इस हृदय विदारक घटना से डुंगरीगाड़ा और सानीखेत गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे, वहीं चालक तुषार चौहान एक मेहनती और युवा युवक था।
मृतकों की पहचान
- मोहन सिंह बसेड़ा (65), निवासी: डुंगरीगाड़ा – पूर्व फौजी
- तुषार चौहान (25) पुत्र दान सिंह चौहान, निवासी: सानीखेत – वाहन चालक
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने, खतरनाक मोड़ों पर रेलिंग और संकेतक लगाने, तथा समय-समय पर वाहनों की जांच सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।