बर्फबारी और मौसम अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 15 मई तक रोक लगा दी है।
सात हजार यात्री हुए रवाना रुद्रप्रयाग
सोनप्रयाग से बुधवार सुबह 7:00 बजे तक लगभग 7000 यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए है। सोनप्रयाग व गौरीकुंड में यात्रियों की सुबह से ही भारी भीड़ लगी हुई थी,मौसम साफ होने पर बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं। भीड़ बढ़ने से गौरीकुंड में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। यात्री सुबह 3:00 बजे से ही केदारनाथ धाम जाने के लिए लाइन पर खड़े हो रहे हैं।
केदारनाथ धाम में खिली धूप
सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में बुधवार यानि आज सुबह धूप खिली। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अद्भुत नजारा देखने को मिला। चारधाम में दर्शन को पहुंचे तीर्थयात्रियों में उत्साह देखने को मिला। यात्री बिना ठंड की परवाह किए बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। मौसम साफ होने से केदारनाथ पैदल मार्ग में भी कीचड़ कम हो रहा है।
इतने यात्रियों ने किए दर्शन
चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही हजारों संख्या में श्रद्धालु चारधामों में दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रोजाना बारिश और बर्फबारी हो रही है, लेकिन उसके बावजूद इन धामों में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है।