onwin giriş
Home उत्तराखंड

टिहरी जिले में भूस्खलन से मवेशियों की मौत

 टिहरी

 टिहरी के घुत्तू क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें कई मवेशी जिंदा दफन हो गए। घुत्तू और आसपास के आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि के कारण सड़कें बह गईं और कई पुलिया भी ढह गईं। गोशाला पर मलबा गिरने से दो गाय और छह बछड़े दब गए, जबकि दो गाय घायल हो गईं।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार बर्त्थवाल ने बताया कि मेंदू, सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडारगांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव और हिन्द कूड़ा जैसे स्थानों पर भी भारी नुकसान हुआ है। रातभर विद्युत आपूर्ति ठप रही और गांवों की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.