नई दिल्ली, 12 जनवरी 2026 — तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर 2025 को हुई भीषण भगदड़ (स्टैम्पीड) मामले की जांच के सिलसिले में TVK (तमिलगा वेत्री कझगम) के प्रमुख और अभिनेता **विजय आज नई दिल्ली स्थित **CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) मुख्यालय में पेश हुए। इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था और सोमवार को उन्होंने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया।
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई करूर भगदड़ के कारणों और उसमें शामिल सभी पक्षों की भूमिका का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ कर रही है। विजय के अलावा पहले भी कई TVK नेताओं और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
यह भगदड़ 27 सितंबर 2025 को करूर जिले के वेलूसामिपुरम में हुई थी, जब विजय की राजनीतिक रैली में भारी भीड़ उमड़ी और नियंत्रण टूट गया। इस दुर्घटना में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों अन्य घायल हुए थे।
CBI की जांच में अब तक कई पहलुओं पर काम किया गया है —
🔹 बंदीबस्त (सुरक्षा) योजना और भीड़ नियंत्रण उपाए का विश्लेषण
🔹 रैली स्थल पर तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ की शुरुआत
🔹 विजय के प्रचार वाहन (कैम्पेन वैन) की तकनीकी जाँच भी की गई है।
इस पूछताछ को जांच की एक अहम कड़ी माना जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सुरक्षा व्यवस्थाओं में कहां कमी रह गई और किसे इसका जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। CBI जल्द चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की भी संभावना जता रही है।
जांच एजेंसी अब सबूतों और बयानों के आधार पर आरोप पत्र (चार्जशीट) तैयार करेगी, जिसे अदालत में दाखिल किया जाएगा। इसके तहत यह निर्धारित होगा कि किन लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाना है।
यह मामला तमिलनाडु राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर काफी संवेदनशील रहा है और इसके परिणामों से राजनीतिक दलों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और सार्वजनिक आयोजन नियमों पर बहस तेज हो गई है।
