नई दिल्ली / गया | 11 नवंबर 2025
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत और 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस धमाके पर बड़ा बयान देते हुए इसे “एक बड़ी साजिश का हिस्सा” बताया है।
बिहार के गया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा,
“आतंकवादियों की नजर लंबे समय से दिल्ली पर थी। आज यह घटना घटी क्योंकि वे इसमें कामयाब हो गए। यह एक साजिश का हिस्सा है। आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेना चाहते हैं।”
मांझी के इस बयान ने जांच को एक नए एंगल की ओर मोड़ दिया है। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल उनके इस दावे की भी जांच कर रही हैं कि क्या वाकई इस विस्फोट का संबंध “ऑपरेशन सिंदूर” से जुड़ा हो सकता है।
सोमवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली के लाल किले के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर एक Hyundai i20 कार में धमाका हुआ। विस्फोट इतना तेज़ था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां और राहगीर उसकी चपेट में आ गए।
घटना में 11 लोगों की मौत, जबकि 29 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को दिल्ली के एलएनजेपी और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और सेना की टीमें जांच में जुटी हैं। घटनास्थल से विस्फोटक पदार्थ के अवशेष मिले हैं।
🇮🇳 प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर लिखा —
“दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री और सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा —
“दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई जान-माल की हानि को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैंने विस्फोट स्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की है। शीर्ष एजेंसियां पूरी तत्परता से घटना की जांच कर रही हैं।”
एनआईए और एनएसजी की टीमें विस्फोट की हर तकनीकी और आतंकी कड़ी की जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कार का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का था और जांच इस दिशा में भी आगे बढ़ रही है कि वाहन में विस्फोटक कैसे रखा गया।
🧭 फिलहाल की स्थिति
- लाल किला क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है।
- नेताजी सुभाष मार्ग और उसके आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू है।
- एनएसजी की टीम और बम निरोधक दस्ते अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
जीतन राम मांझी का यह बयान कि धमाका “ऑपरेशन सिंदूर” के बदले की कार्रवाई हो सकता है, ने सुरक्षा एजेंसियों को नए सिरे से जांच करने पर मजबूर कर दिया है। फिलहाल केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर उच्च स्तरीय जांच जारी है, जबकि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

