onwin giriş
Home स्पोर्ट्स

भारत–श्रीलंका महिला टी20: चौथे मुकाबले में श्रीलंका ने चुनी गेंदबाजी, भारतीय ओपनर्स की मजबूत शुरुआत

तिरुवनंतपुरम। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय की पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई।

टॉस के दौरान श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु ने कहा कि इस विकेट पर 140 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान हो सकता है। श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में दो बदलावों के साथ उतरी है। दूसरी ओर, भारतीय टीम में भी बदलाव किए गए हैं। हरलीन देयोल और अरुंधति रेड्डी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स बीमारी के कारण इस मैच में नहीं खेल रही हैं।

सीरीज में पहली बार टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिससे शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों पर खास जिम्मेदारी है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से टीम को एक मजबूत स्कोर की उम्मीद होगी।

प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका महिला:
हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, रश्मिका सेववंडी, काव्या कविंदी, निमशा मदुशानी

भारत महिला:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.