onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं: आई.जी.अग्रवाल

उधम सिंह नगर। भारत-नेपाल सीमा पर हालात को देखते हुए कुमाऊं पुलिस ने सुरक्षा के मोर्चे पर कमर कस ली है। बुधवार को आई जी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने ऊधमसिंहनगर से लगे भारत -नेपाल सीमा मेलाघाट का निरीक्षण किया।

भारत-नेपाल सीमा पर हालात को देखते हुए कुमायू पुलिस ने सुरक्षा के मोर्चे पर कमर कस ली है। भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के तहत सीमा पर सतर्क निगरानी बढ़ा दी गई है। कुमायू के तीन सीमावर्ती जनपद ऊधमसिंहनगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ में पुलिस, एस.एस.बी., वन विभाग और ग्राम चौकीदारों की संयुक्त टीम चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रही है।

आई.जी. श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि सीमा सुरक्षा सबका सामूहिक दायित्व है। इसी कड़ी में भारत-नेपाल बार्डर पार आने-जाने वालों का गहनता से सत्यापन किया जा रहा है। सीमावर्ती थाना-चौकियों को और अधिक मज़बूत किया गया है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जाए और किसी भी संदिग्ध हलचल पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

आई.जी. ने सीमा से सटे गांवों और कस्बों के लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पूरी चौकसी में है और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान न दिया जाए।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एसएसबी मनोहर, एसपी क्राइम सुश्री निहारिका तोमर सहित पुलिस एस एस बी के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.