मदीना/हैदराबाद। सऊदी अरब में सोमवार तड़के मदीना के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस के डीज़ल टैंकर से टकरा जाने के कारण कम से कम 42 भारतीयों की मौत हो गई। मरने वालों में हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल हैं, जिससे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
हादसे के समय बस में बैठे अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में शोएब नाम का एक युवक ही अपने परिवार में अकेला जीवित बच सका। गंभीर रूप से घायल शोएब का इलाज मदीना के अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार करीब 15 दिनों की उमराह यात्रा पर गए तीर्थयात्री मक्का में अपने अनुष्ठान पूरे कर मदीना जा रहे थे। यात्रा के अंतिम चरण में यह हादसा उस समय हुआ जब बस तेजी से मदीना की ओर बढ़ रही थी।
बताया जा रहा है कि बस में 54 यात्रियों को चढ़ना था, लेकिन कुछ लोग किसी कारण बस में सवार नहीं हुए और उनकी जान बच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तुरंत स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और यह पता लगाने के निर्देश दिए कि राज्य के कितने लोग इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से संपर्क कर राहत और आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
हैदराबाद में मृतकों के घरों पर मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के 18 सदस्यों के एक साथ निधन की खबर ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। रिश्तेदार अस्पताल से लगातार संपर्क में हैं और शवों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

