onwin giriş
Home स्पोर्ट्स

IND vs NZ: रायपुर टी20 में भारत ने रचा इतिहास, 209 रन का लक्ष्य 15.2 ओवर में किया हासिल

रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने 209 रन के विशाल लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में चेज कर लिया। इस शानदार जीत के हीरो ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव रहे, जिनके बल्ले से जमकर रन बरसे।

टीम इंडिया ने इस मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 6 या उससे कम रन पर दो विकेट गंवाने के बावजूद 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया हो। भारत ने इस ऐतिहासिक रन चेज के साथ टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

ईशान-सूर्या की विस्फोटक साझेदारी

  • रन चेज के दौरान शुरुआती झटकों के बावजूद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक न चलने दी।
  • ईशान किशन ने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली
  • सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई
  • दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने कीवी गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

भारत का यह 209 रनों का चेज टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा सफल रन चेज है, जब टीम के दो विकेट दस रन से कम पर गिरे हों। इससे पहले यह रिकॉर्ड पापुआ न्यू गिनी (PNG) के नाम था, जिसने 2022 में सिंगापुर के खिलाफ 204 रन का लक्ष्य चेज किया था, तब उसके 5 रन पर दो विकेट गिर गए थे। अब टीम इंडिया ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भारत का टी20 इंटरनेशनल में छठा मौका है जब उसने 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया हो। इससे पहले 2023 में रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी 194 रन का लक्ष्य 4 रन पर दो विकेट गिरने के बावजूद चेज किया गया था, लेकिन भारत ने अब 200+ रन चेज कर इतिहास रच दिया है।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया था।

IND vs NZ सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त और मजबूत करना चाहेगी। इसके साथ ही 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम इसी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.