मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उन्हें देख पैपराजी ने घेर लिया। इस दौरान उनका शांत और भावुक व्यवहार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
ईशा ऑल-ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। उन्होंने ब्लैक फिटेड क्रू-नेक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और आंखों पर स्टाइलिश सनग्लासेस लगाए हुए थे। जैसे ही वह सिक्योरिटी चेक-इन की ओर बढ़ीं, फोटोग्राफर्स ने उनसे रुककर तस्वीरें देने और धीरे चलने का अनुरोध किया।
ईशा ने पैपराजी के लिए रुककर पोज भी दिए, लेकिन उनके चेहरे पर थकान और उदासी साफ नजर आ रही थी। इसी बीच एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछ लिया –
“आप कैसी हैं?”
यह सवाल सुनते ही ईशा थोड़ा चौंकीं और हाथ के इशारे से जैसे यह जताया कि यह सवाल इस वक्त पूछना सही नहीं है। इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और बिना कुछ बोले एयरपोर्ट के अंदर चली गईं।
ईशा देओल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूज़र्स उनके इस रिएक्शन को लेकर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सेलेब्रिटीज भी इंसान होते हैं और हर वक्त निजी सवालों का जवाब देने के मूड में नहीं रहते।
कई यूज़र्स ने पैपराजी को भी ट्रोल किया और लिखा कि इस तरह के निजी सवाल सार्वजनिक जगहों पर पूछने से बचना चाहिए।
काम की बात करें तो ईशा देओल इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रही हैं और अपनी फिटनेस व फैमिली लाइफ को भी पूरा वक्त दे रही हैं। एयरपोर्ट पर उनका यह सादा लेकिन भावुक अंदाज़ एक बार फिर साबित करता है कि वह लाइमलाइट से दूर भी बेहद सहज रहना पसंद करती हैं।
