कलकत्ता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ मारपीट रेप के बाद हत्या के मामले में एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर भड़क गए हैं। डॉक्टरों ने एम्स से त्रिवेणी घाट तक जुलूस निकाला। सरकार से ट्रेनी डॉक्टर के साथ मारपीट रेप और हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की। मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने पर डॉक्टरों ने सरकार को विरोध प्रदर्शन के साथ लंबी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक ड्यूटी करना मुश्किल है।
बताते चलें कि कलकत्ता के एक अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर दिया है । देश में जगह-जगह डॉक्टर कार्य बहिष्कार करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर भी सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। डॉक्टरों ने एम्स से त्रिवेणी घाट तक जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया है। सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग की है।