onwin giriş
Home उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” की सराहना की

देहरादून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल की जमकर तारीफ की और इसे युवाओं को नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने वाला मजबूत मंच बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम 9 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए चुने गए सभी युवाओं को उन्होंने शुभकामनाएं दीं और कहा कि लाखों विद्यार्थियों में से इस मंच तक पहुंचना गर्व की बात है।

उन्होंने युवाओं के साथ उनके शिक्षकों को भी बधाई दी और कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर का अनुभव लेने का सुनहरा मौका है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम से युवाओं को देशभर के प्रतिभाशाली साथियों से मिलने, सीखने और विचार साझा करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी।

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत उस दौर में है जहां सिर्फ सपने नहीं देखे जाते, बल्कि उन्हें पूरा भी किया जाता है। अंतरिक्ष, विज्ञान, तकनीक और खेल जैसे क्षेत्रों में भारत ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या, निदेशक खेल आशीष चौहान और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.