उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने शहीदों को याद उत्तरकाशी के धराली में प्राकृतिक आपदा जान लोगों 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित
कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों के द्वारा देश भक्तिगीत जीत से कार्यक्रम कीशुरुआत वहीं में सम्मिलित वाले शौर्य चक्र विजेता कर्नल राकेश कुकरेती, वह शहीद परिवारों की ओर से चक्रधर नैनवाल तथा मधु कुकरेती को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डाक्टर गीता खन्ना व अन्य अतिथियों ने सम्मानित करते हुए नमन किया वहीं कार्यक्रम में डाक्टर गीता खन्ना ने सेना के शैर्य पराक्रम को याद किया और पाकिस्तान के द्वारा भारत पर कारगिल वार में कुठाराघात और आतंकी हमला था फिर भी हमारे देश के वीर सैनिकों भारत माता के मस्तिक को झुकने नहीं
वहीं उप निबंधक रामेंद्री मंद्रवाल ने लोगो संबोधित करते हुए कहा देश के हर नागरिक को देश और उत्तराखंड को सुरक्षित करने में अपना योगदान का संकल्प लेना चाहिए वहीं मंच के महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली ने सीमा जागरण मंच के उद्देश्यों से अवगत कराया
मंच के संगठन कर्ता आशीष वाजपेयी ने संबोधित करते हुए कहा सीमांत क्षेत्रों राष्ट्र जागरण से ही सीमाएं सुरक्षित हो सकती है कार्यक्रम का संचलन मितेश सेमवाल ने किया कार्यक्रम प्रमुख अतुल डिमरी संजीव कुमार गुप्ता, मोहन दीक्षित, सत्यनारायण गायत्री विमला अरोड़ा धीरेंद्र मिश्रा अलोक अग्रवाल आशा नोटियाल सुधा मंडोला बलवंत सिंह राणा आदिलोग उपस्थित रहे