क्रिकेट जगत के लिए 16 दिसंबर की तारीख खास रही, जब अबुधाबी में अगले आईपीएल सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया। हालांकि नीलामी के ठीक अगले दिन एक दिलचस्प और चौंकाने वाला संयोग देखने को मिला। जो खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगा बिका, वही अगले दिन अंतरराष्ट्रीय मैच में बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गया।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हैं, जो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज का हिस्सा हैं।
आईपीएल ऑक्शन में कैमरन ग्रीन का बेस प्राइस महज 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए कई टीमों के बीच जबरदस्त बोली लगी। लंबी बिडिंग वॉर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। इसके साथ ही ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अब अगले आईपीएल सीजन में वह केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे।
आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड कीमत हासिल करने के अगले ही दिन कैमरन ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि यह पारी उनके लिए बेहद निराशाजनक रही। ग्रीन सिर्फ दो गेंदों का सामना कर पाए और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि यह भी सच है कि ग्रीन इस वक्त टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि आईपीएल एक टी20 टूर्नामेंट है और अगले सीजन में अभी काफी समय बाकी है। इसके बावजूद, इतनी बड़ी रकम में बिकने वाले खिलाड़ी के हर प्रदर्शन पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों की नजर रहती है।
कैमरन ग्रीन अब तक आईपीएल के दो सीजन खेल चुके हैं।
- 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 452 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।
- 2024 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे और 13 मैचों में 255 रन बनाए।
ग्रीन साल 2025 में आईपीएल नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह अगले सीजन में केकेआर के लिए वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए कैमरन ग्रीन आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।

