मुंबई, 30 अक्टूबर 2025:
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने ‘आर स्टूडियो’ में 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया। यह घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल फैल गया।
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी युवक रोहित आर्य को मौके से हिरासत में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने स्टूडियो परिसर के भीतर अचानक बच्चों को एक कमरे में बंद कर लिया और किसी को अंदर आने नहीं दिया। ये सभी बच्चे अलग-अलग इलाकों से शूटिंग और ऑडिशन के लिए स्टूडियो पहुंचे थे।
करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। बच्चों के बाहर आने के बाद स्टूडियो के बाहर मौजूद परिजनों ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोहित आर्य मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने घटना से पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने किसी आर्थिक या राजनीतिक मांग की बजाय “नैतिक और सैद्धांतिक मुद्दों पर बातचीत करने” की बात कही थी।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी का मकसद क्या था और क्या वह वास्तव में मानसिक रूप से अस्थिर है या किसी अन्य कारण से उसने यह कदम उठाया।
घटना के बाद पवई इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

