भारत और रूस पांचवीं पीढ़ी के Su-57E स्टील्थ फाइटर जेट के भारत में संयुक्त उत्पादन (joint production) की संभावना पर गहन तकनीकी बातचीत कर रहे हैं। यह दावा रूसी एयरोस्पेस कंपनी United Aircraft Corporation (UAC) के सीईओ वादिम बदेखा ने हैदराबाद में Wings India एयर शो के दौरान किया।
बदेखा ने बताया कि दोनों पक्ष उन्नत तकनीकी स्तर की बातचीत में हैं और ऐसे समझौते लंबे समय तक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की दिशा तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चर्चा में लाइसेंस प्राप्त उत्पादन और भारत में उन्नत उपकरणों तथा स्वदेशी प्रणालियों के समावेश पर विचार हो रहा है।
इस बातचीत में Su-57E के निर्माण के लिए भारतीय सुविधाओं और उद्योगों के उपयोग पर भी विचार किया जा रहा है, जिनका उपयोग पहले से Su-30 जैसे विमानों के निर्माण में होता है।
इस दावे पर भारतीय सरकारी पक्ष की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Su-57E रूस द्वारा विकसित पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ मल्टी-रोल फाइटर विमान है, जो आधुनिक तकनीक जैसे स्टील्थ डिजाइन, AESA रडार, और उन्नत एवियोनिक्स से लैस है। इसे रूस ने F-35 और अन्य ग्लोबल प्लेटफार्मों के मुकाबले विकसित किया है।

