onwin giriş
Home उत्तराखंड

भोगपुर में आयुष्मान/आभा जागरूकता शिविर, 150 से अधिक कार्ड और आभा आईडी बनाए गए

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की पहल पर जनपद देहरादून के भोगपुर (डोईवाला ब्लॉक) में आयुष्मान भारत और आभा (ABHA) से संबंधित एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही 150 से अधिक आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाए गए।

यह शिविर ग्राम पंचायत रखवाल गांव के प्रधान दीपक रावत की मांग पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भवन, भोगपुर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

इन योजनाओं की दी गई जानकारी

शिविर के दौरान लोगों को निम्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया—

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)
➤ प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक निःशुल्क उपचार की सुविधा

अटल आयुष्मान योजना

70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए “वय वंदना कार्ड”
➤ परिवार से अलग ₹5 लाख तक निःशुल्क उपचार की सुविधा

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)
➤ आभा कार्ड (ABHA ID)
➤ Scan & Share और Scan & Pay जैसी डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग

शिविर को सफल बनाने में कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:

  • दीपक रावत – ग्राम प्रधान, रखवाल गांव
  • चांद खान – ग्राम प्रधान, भोगपुर
  • स्वीटी रावत – ग्राम प्रधान, गडुल
  • संजीव नेगी – क्षेत्र पंचायत सदस्य
  • रविंद्र रावत
  • धर्मेंद्र रावत – सामाजिक कार्यकर्ता
  • विवेक सिंह रावत

शिविर में आईईसी टीम के सदस्य — नवीन शुक्ला, नवीन चमोली, प्रणव शर्मा, अरुण बिष्ट — तथा बीआईएस टीम के नितेश यादव और लव भंडारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित पंपलेट, ब्रोशर और अन्य प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.