onwin giriş
Home अंतर-राष्ट्रीय

अमेरिका में टेकऑफ के दौरान प्राइवेट जेट क्रैश, बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान हादसा

वॉशिंगटन।
अमेरिका के बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां टेकऑफ के दौरान एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 8 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने दी है।

FAA के मुताबिक, बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 श्रेणी का यह प्राइवेट विमान रविवार शाम करीब 7:45 बजे टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया। फिलहाल विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

हादसे के बाद FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर मौसम को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।

यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के अधिकांश हिस्से भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में हैं। बैंगोर समेत कई इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, ओले, जमा देने वाली बारिश और तेज बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, वॉशिंगटन, शार्लोट और नॉर्थ कैरोलिना जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं। यह एयरपोर्ट बोस्टन से लगभग 200 मील उत्तर में स्थित है।

बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 एक चौड़ी बॉडी वाला बिजनेस जेट है, जिसे 9 से 11 यात्रियों की क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है। एयरचार्टरसर्विस डॉट कॉम के अनुसार, इसे वर्ष 1980 में ‘वॉक-अबाउट केबिन’ वाले पहले प्राइवेट जेट के रूप में लॉन्च किया गया था और यह आज भी चार्टर सेवाओं में लोकप्रिय है।

अमेरिका के कई राज्य इस समय भीषण बर्फीले तूफान की मार झेल रहे हैं। देश के लगभग आधे हिस्से में सड़क और हवाई यातायात ठप हो गया है। दक्षिण-पूर्वी राज्यों में लाखों घरों और व्यवसायों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

बर्फीले तूफान का असर कमर्शियल फ्लाइट्स पर भी साफ नजर आया। फ्लाइट ट्रैकर FlightAware के अनुसार,

रविवार को करीब 12,000 उड़ानें रद्द की गईं

लगभग 20,000 उड़ानों में देरी हुई

फिलाडेल्फिया, वॉशिंगटन, बाल्टीमोर, नॉर्थ कैरोलिना, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.