दावोस/रोम। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोप के कई देशों पर प्रस्तावित टैरिफ हटाने के फैसले का यूरोपीय नेताओं ने स्वागत किया है। इस फैसले पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने खुशी जाहिर करते हुए सहयोगी देशों के बीच संवाद को बेहद जरूरी बताया है।
स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों पर लगाए जाने वाले टैरिफ को रद्द करने का ऐलान किया। ये टैरिफ 1 फरवरी से लागू होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही ट्रंप ने अपने फैसले में बदलाव कर लिया।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ यूरोपीय देशों पर 1 फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ को रद्द करने के फैसले का स्वागत करती हूं। जैसा कि इटली हमेशा से मानता रहा है, सहयोगी देशों के बीच संवाद और सहयोग को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”
मेलोनी ने इससे पहले भी अमेरिका और NATO सहयोगियों के बीच बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया है। हाल ही में जापान दौरे के दौरान उन्होंने ग्रीनलैंड से जुड़े मुद्दे को भी ट्रंप के साथ संवाद के जरिए सुलझाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोप के कुछ देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिससे उनके NATO सहयोगियों में चिंता बढ़ गई थी। यह फैसला ग्रीनलैंड मुद्दे पर पर्याप्त सहयोग न मिलने के चलते लिया गया था।
हालांकि, NATO के महासचिव मार्क रुटे से बातचीत के बाद ट्रंप ने टैरिफ हटाने का फैसला किया। रुटे ने ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के रुख का समर्थन किया, जिसके बाद अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव कम होता नजर आया।
विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ हटाने के इस फैसले से अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और आपसी सहयोग को नई दिशा मिलेगी।

