onwin giriş
Home देश

बेंगलुरु में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, ओडिशा के दो आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कर्नाटक रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 26.12 किलोग्राम गांजा के साथ ओडिशा के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार, 17 जनवरी को येलहंका रेलवे स्टेशन पर की गई।

कर्नाटक रेलवे पुलिस के स्पेशल स्क्वाड को विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी कि प्रशांति एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18463) के जरिए गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर ट्रेन के येलहंका स्टेशन पहुंचने पर छापेमारी की गई। इस दौरान संदिग्ध सामान ले जा रहे दो यात्रियों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान पुलिस ने दो मोबाइल फोन के साथ 26.12 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख 36 हजार रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिचित्रानंद पट्टा (33) और चैतन्य झंकार (25) के रूप में हुई है। दोनों ओडिशा के कंधमाल जिले के रहने वाले हैं और पेशे से लकड़हारे बताए जा रहे हैं।

इस मामले में बेंगलुरु ग्रामीण रेलवे पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा की यह खेप कहां से लाई गई थी और बेंगलुरु में इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.