onwin giriş
Home उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग से पीएम श्री विद्यालयों के मेधावी छात्र राजस्थान शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

रुद्रप्रयाग: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्री (पीएम श्री) योजना के अंतर्गत चयनित रुद्रप्रयाग जनपद के पीएम श्री विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राएँ राजस्थान के लिए पाँच दिवसीय शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट पर रवाना हो गए हैं। यह पहल सरकारी विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और विद्यार्थियों को व्यवहारिक व अनुभवात्मक शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इस शैक्षणिक भ्रमण में जनपद के कुल 7 पीएम श्री विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के 4-4 मेधावी विद्यार्थियों सहित कुल 28 छात्र-छात्राएँ शामिल हैं। विद्यार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए 4 अनुरक्षकों को भी दल के साथ भेजा गया है।

शैक्षणिक दल मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्रातः 9 बजे रवाना हुआ। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएँ राजस्थान के जयपुर और उदयपुर जैसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान उन्हें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहरों, आधुनिक शैक्षणिक संस्थानों और नवीन शिक्षण पद्धतियों को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा।

यह एक्सपोजर विजिट विद्यार्थियों के ज्ञान, दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के विकास में सहायक सिद्ध होगी। यह कार्यक्रम इस बात का सशक्त उदाहरण है कि सरकारी विद्यालय भी आज गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और अनुभव आधारित शिक्षा की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं। निश्चित रूप से यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर शैक्षणिक व जीवन कौशल प्रदान करेगा।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.