onwin giriş
Home देश

77वीं गणतंत्र दिवस परेड में 10 हजार खास मेहमान होंगे शामिल, कर्तव्य पथ पर दिखेगी जनभागीदारी की झलक

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली 77वीं गणतंत्र दिवस परेड को और भी खास बनाने की तैयारी है। इस अवसर पर देशभर से चुने गए करीब 10,000 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। ये मेहमान देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इन खास मेहमानों को अपने जीवनसाथी के साथ परेड देखने का निमंत्रण दिया गया है। चयनित अतिथियों में किसान, मजदूर, वैज्ञानिक, स्टार्टअप इनोवेटर्स, महिला उद्यमी, पैरा एथलीट्स और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, इन मेहमानों का चयन आय और रोजगार सृजन, नवाचार, शोध, स्टार्टअप्स, स्वयं सहायता समूहों और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के आधार पर किया गया है। इनमें ‘लाखपति दीदियां’, पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से जुड़े असंगठित श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गंगा सफाई मिशन के जल योद्धा, निर्माण श्रमिक, माई भारत वॉलंटियर्स, एनडीएमए कार्यकर्ता, उत्तर-पूर्वी राज्यों के लाभार्थी, खादी विकास योजना और महिला कोयर योजना से प्रशिक्षित महिला कारीगर भी शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मुद्रा योजना से समर्थित महिला उद्यमी, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।

खास बात यह है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2026 के विदेशी प्रतिनिधि, ग्लोबल बौद्ध समिट में शामिल मठों के प्रतिनिधि और जूनियर इंटरनेशनल ऑलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स 2025 के पदक विजेता भी इन विशेष अतिथियों की सूची में शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन मेहमानों को आमंत्रित करने का उद्देश्य उनके योगदान को सम्मान देना और राष्ट्रीय आयोजनों में जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। सभी खास मेहमानों के लिए कर्तव्य पथ पर प्रमुख स्थानों पर बैठने की व्यवस्था की गई है।

परेड के अलावा इन मेहमानों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल, पीएम संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों के भ्रमण की भी व्यवस्था की गई है। उन्हें संबंधित मंत्रियों से मिलने और संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में एक नई पहल के तहत बैठने की जगहों को भारतीय नदियों के नाम दिए गए हैं। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक आधारित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट्स के बाद सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया गया है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.