मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कार का बीती रात एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ विदेश यात्रा से लौटकर एयरपोर्ट से जुहू स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उनके सुरक्षा काफिले में शामिल एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह उछलकर काफिले की एक अन्य गाड़ी से जा टकराया। इसके बाद वही गाड़ी सीधे अक्षय कुमार की SUV से भिड़ गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इस दुर्घटना में अक्षय कुमार, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और उनकी टीम पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, कार के ड्राइवर और ऑटो में सवार कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक को गंभीर चोट नहीं आई है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की गंभीरता साफ नजर आती है। वीडियो में क्षतिग्रस्त ऑटो के अंदर एक शख्स फंसा दिखाई दे रहा है, जो दर्द में लोगों से मदद की गुहार लगाता दिख रहा है। मौके पर मौजूद लोग उसे पानी पिलाते हैं, वहीं पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी नजर आती है।
यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार हाल ही में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ शादी की 25वीं सालगिरह मनाने विदेश गए थे। दोनों ने अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। मुंबई लौटने के कुछ ही घंटों बाद यह हादसा हो गया, जिससे फैंस चिंतित हो गए थे। हालांकि, राहत की बात यह है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
