मुंबई। बॉलीवुड और ओटीटी इंडस्ट्री में पिछले 16 सालों से अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। साल 2016 में शादी और फिर 2021 में तलाक के बाद अब कीर्ति की जिंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
कीर्ति कुल्हारी ने अपनी चर्चित वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के को-एक्टर राजीव सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की है। नए साल के मौके पर दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ में रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी।
कीर्ति द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनकी जिंदगी के कई खूबसूरत और निजी पल देखने को मिलते हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,
“तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है… #happynewyear #happy2026 सभी को…”
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस दोनों को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
हालांकि कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ की डेटिंग की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं। 7 नवंबर 2025 को कीर्ति ने राजीव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह उनका सिर राजीव के कंधे पर टिकाए नजर आई थीं। उस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “#paininmyneck और मेरे #icepack @rajeevsiddhartha के साथ।” वहीं एक अन्य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे थे, जिसके साथ लिखा गया था, “अच्छा समय बिताओ, प्यार। जब तक हम फिर से न मिलें।” इन तस्वीरों ने अफवाहों को और मजबूत कर दिया था।
कीर्ति कुल्हारी ने साल 2016 में एक्टर साहिल सहगल से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया। उस समय कीर्ति ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि यह दौर उनके लिए काफी मुश्किल था, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें भावनात्मक रूप से और मजबूत बनाया।
अब नए साल की शुरुआत के साथ कीर्ति कुल्हारी ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। फैंस को भी उनकी इस नई शुरुआत का बेसब्री से स्वागत है।
