onwin giriş
Home उत्तराखंड

द्वाराहाट में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी केएमओयू बस; सात की मौत, 12 घायल

अल्मोड़ा।
द्वाराहाट क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। कुमाऊं मोटर ओनर यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केएमओयू की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 सुबह करीब छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। लगभग आठ बजे शिलापानी बैंड से करीब 700 मीटर आगे सिरकोन गधेरे के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि मोड़ पर सड़क की हालत खराब होने के कारण बस का एक टायर किनारे बने गड्ढे में चला गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और चालक के अनुसार, टायर गड्ढे में जाने के बाद स्टेयरिंग फेल हो गया। संकरी सड़क और क्रैश बैरियर न होने के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

हादसा इतना भीषण था कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना में घायल यात्री जितेंद्र रिखाड़ी ने बताया कि टायर के गड्ढे में जाने के बाद तेज आवाज हुई और बस सीधे गधेरे में जा गिरी। वहीं बस चालक नवीन चंद तिवारी ने भी सड़क की खराब स्थिति और क्रैश बैरियर की कमी को हादसे का कारण बताया।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में पार्वती देवी (75) पत्नी गोविंद बल्लभ मठपाल, गोविंद बल्लभ मठपाल (80), तारा देवी (50) पत्नी महेश चंद्र, नरेंद्र सिंह सूबेदार (65), गणेश (20) पुत्र भीम बहादुर (निवासी नेपाल), उमेश (18) पुत्र नामालूम (निवासी नेपाल) और गोविंदी देवी (58) शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.