onwin giriş
Home स्पोर्ट्स

भारत दौरे पर श्रीलंका महिला टीम का खराब प्रदर्शन, टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप

नई दिल्ली।
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के लिए भारत का दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका रहा जब श्रीलंका महिला टीम किसी पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक भी मुकाबला जीतने में असफल रही। भारतीय टीम के मजबूत प्रदर्शन के सामने श्रीलंका की बल्लेबाजी और पावर हिटिंग कमजोर नजर आई।

सीरीज के आखिरी मुकाबले में 15 रनों की हार के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम इस पूरी सीरीज में अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सकी। अटापट्टू ने कहा कि बल्लेबाजी, खासकर पावर हिटिंग में अभी काफी सुधार की जरूरत है।

हालांकि कप्तान ने कुछ सकारात्मक पहलुओं की भी बात की। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है और सीनियर खिलाड़ी जैसे इनोका, नीलाक्षी और हसिनी ने भी अच्छी कोशिश की, लेकिन टीम सामूहिक रूप से और बेहतर कर सकती थी।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चमारी अटापट्टू ने भरोसा जताया कि टीम अपनी गलतियों से सीख लेकर टूर्नामेंट में बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देता है और कुछ बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छे शॉट्स भी लगाए।

अटापट्टू ने भारत दौरे के अनुभव को सकारात्मक बताते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भले ही नतीजे पक्ष में नहीं रहे, लेकिन टीम ने इस सीरीज से काफी कुछ सीखा है, जो आगे काम आएगा।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.