फ्लोरिडा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच फ्लोरिडा में अहम बैठक हुई। इस दौरान रूस–यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर चल रही शांति वार्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने बातचीत के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन शांति वार्ता करीब 95 प्रतिशत तक सफल रही है। हालांकि रूस द्वारा कब्जा की गई जमीन को लेकर अभी भी सहमति बनना बाकी है। ट्रंप ने कहा कि यदि दोनों देश जल्द समझौता कर लेते हैं तो यह सभी के लिए बेहतर होगा।
इसी दौरान ट्रंप ने मीडिया के सामने यह बयान दिया कि “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को कामयाब देखना चाहते हैं।” ट्रंप की इस टिप्पणी पर पास में खड़े राष्ट्रपति जेलेंस्की मुस्कुराते और हंसते नजर आए। यह पल कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बैठक के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक बातचीत रही। उन्होंने कहा,
“हमने शांति ढांचे के सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की है। 20 सूत्री शांति योजना पर लगभग 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है। अमेरिका–यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति है, जबकि अमेरिका–यूरोप–यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर भी लगभग सहमति हो चुकी है।”
जेलेंस्की ने आगे बताया कि सैन्य पहलुओं पर भी पूर्ण सहमति बन गई है और समृद्धि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए सुरक्षा गारंटी बेहद जरूरी है और दोनों देशों की टीमें इस दिशा में काम जारी रखेंगी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन शांति के लिए पूरी तरह तैयार है और इस मुद्दे पर जनवरी में फिर से बातचीत की जाएगी।
यह बैठक रूस–यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
