onwin giriş
Home बॉलीवुड मनोरंजन

ट्रोलिंग के बीच जैमी लीवर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोलीं – “मैं खुद को फिर से तरोताजा कर रही हूं”

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और खुद एक सफल कलाकार जैमी लीवर ने हाल ही में सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उनके इस कदम को फैंस बिग बॉस-19 में तान्या मित्तल के रोस्ट से जोड़कर देख रहे हैं, जिसके बाद जैमी को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

बिग बॉस-19 के एक वीकेंड का वार एपिसोड में जैमी ने फराह खान की मिमिक्री करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया था। सलमान खान भी उनकी परफॉर्मेंस पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। हालांकि, जब उन्होंने तान्या मित्तल पर कुछ जोक्स किए तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं और तीखे कमेंट्स का सामना करना पड़ा।

इसके बाद जैमी ने तान्या के लुक्स और इमोशंस की मिमिक्री करते हुए एक और वीडियो शेयर किया, जिसके बाद ट्रोल्स और ज्यादा आक्रामक हो गए। हालांकि इसके बाद उन्होंने तान्या से जुड़ा कोई और कंटेंट पोस्ट नहीं किया।

जैमी ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने फैसले की वजह बताई। उन्होंने लिखा—

“जो लोग मुझे सच में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं। हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया है जैसे मैंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया हो। यह फैसला गुस्से में नहीं, बल्कि आत्मचिंतन के बाद लिया है। फिलहाल मैं थोड़ा आराम कर रही हूं और खुद को तरोताजा कर रही हूं। अगले साल मिलते हैं।”

उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अपने काम से बेहद प्यार करती हैं और हमेशा लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी।

जैमी ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि यह ब्रेक अस्थायी है और वह नए साल के बाद सोशल मीडिया पर वापसी करेंगी। इस समय वह छुट्टियों पर हैं और खुद को मानसिक रूप से रिफ्रेश करने पर ध्यान दे रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैमी हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ में नजर आई थीं और लगातार फिल्मों, सीरीज व टीवी शोज़ में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतती रही हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.