onwin giriş
Home बॉलीवुड मनोरंजन

दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट

दिसंबर 2025 बॉलीवुड के दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक साबित होने वाला है। इस महीने बड़े पर्दे पर धुरंधर के अलावा चार नई फिल्में दस्तक देने जा रही हैं। इन फिल्मों में स्पाई थ्रिलर, रोमांटिक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा तक सबकुछ मिलेगा।

1. धुरंधर – रिलीज़ हो चुकी

  • स्टारकास्ट: रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, राकेश बेदी
  • शैली: स्पाई एक्शन ड्रामा
  • आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाई-इंटेंसिटी स्पाई ड्रामा है और बड़े पर्दे पर आते ही छा गई है।

2. किस किस को प्यार करूं 2 – 12 दिसंबर

  • स्टारकास्ट: कपिल शर्मा, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, हीरा वरीना, असरानी, मनजोत सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा
  • शैली: कॉमेडी
  • यह फिल्म कपिल शर्मा की 2015 की हिट फिल्म का सीक्वल है। कहानी में उनके किरदार की तीन पत्नियों के इर्द-गिर्द घूमती है और चौथी शादी की तैयारी दिखाई गई है।

3. दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी – 19 दिसंबर

  • स्टारकास्ट: संजय मिश्रा, महिमा चौधरी
  • शैली: फैमिली-ड्रामा / रोमांटिक
  • कहानी एक बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की दूसरी शादी का इंतजाम करता है। फिल्म में इमोशन और ह्यूमर का अच्छा मिश्रण है।

4. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी – 25 दिसंबर

  • स्टारकास्ट: कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे
  • शैली: रोमांटिक कॉमेडी
  • यह फिल्म कार्तिक और अनन्या की पहली फिल्म के बाद डायरेक्टर समीर विदवान्स के साथ उनकी दूसरी साझेदारी है। प्रोमो में हल्का-फुल्का और रंगीन रोमांस दिखाई गया है।

5. इक्कीस – 25 दिसंबर

  • स्टारकास्ट: अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत
  • शैली: बायोपिक / ड्रामा
  • श्रीराम राघवन द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। इसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी परफॉर्मेंस भी शामिल है।

दिसंबर 2025 में ये फिल्में हर तरह के दर्शक को मनोरंजन का भरपूर अनुभव देने वाली हैं। 🎬

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.