onwin giriş
Home मनोरंजन

री-रिलीज में धमाका करने के बाद हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म ने भी मचाया तहलका, 2025 बना रोमांटिक फिल्मों का साल

मुंबई। रोमांटिक मूज़िकल फिल्मों का जादू 2025 में एक बार फिर सिर चढ़कर बोला। 2016 में रिलीज़ हुई और उस समय फ्लॉप करार दी गई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने 2025 में अपनी री-रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई।

7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में दोबारा उतारी गई ‘सनम तेरी कसम’ ने 41 से 50 करोड़ रुपये के बीच वैश्विक कलेक्शन किया।
री-रिलीज के बाद इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि दर्शक इसकी फिर से बनी एक नई व्याख्या या रीमेक की मांग करने लगे। दर्शकों के इस उत्साह का सीधा फायदा मिला हर्षवर्धन राणे की आने वाली फिल्म को, जिसने उसी रोमांटिक जॉनर को आगे बढ़ाया।

21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जिसे मिलाप जवेरी ने निर्देशित किया और जिसमें हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा नजर आईं, ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर गई और 2025 की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में शामिल हो गई।

फिल्म व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, ‘सनम तेरी कसम’ की अप्रत्याशित सफलता का सकारात्मक असर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ पर भी पड़ा। दर्शकों ने हर्षवर्धन राणे की स्क्रीन प्रेज़ेंस को सराहा और नई फिल्म को खुले दिल से अपनाया।

2025 में कई रोमांटिक मूज़िकल फिल्मों ने पर्दे पर प्यार की नई-नई परिभाषाएं प्रस्तुत कीं। कुछ प्रयोग सफल रहे, कुछ नहीं, लेकिन ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बड़ी सफलता ने यह साबित कर दिया कि अच्छी प्रेम कहानियां हमेशा दर्शकों तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ़ ही लेती हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.