हरिद्वार में गुरुवार सुबह एक भीषण दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम ज्यापोता स्थित लक्सर–हरिद्वार मार्ग पर यह हादसा तब हुआ जब दो बाइक आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद एक बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि युवकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

