ब्लूमफ़ॉन्टेन (दक्षिण अफ्रीका)। साउथ अफ्रीका-ए टीम ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत-ए को 5 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने 417 रनों के मुश्किल लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। साउथ अफ्रीकी ओपनिंग जोड़ी जोर्डन हरमन और लेसेगो सेनोक्वाने ने 156 रनों की मजबूत साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। हरमन 91 रन बनाकर शतक से चूक गए, जबकि सेनोक्वाने ने 77 रन जोड़े।
इसके बाद जुबेर हमजा (77), टेम्बा बावुमा (59) और कॉनर एस्टरहुइजन (52) ने शानदार पारियां खेलकर अफ्रीकी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अफ्रीका-ए ने दूसरी पारी में कुल पांच बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से भारत-ए को करारी शिकस्त दी।
इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में शानदार शतक लगाए।
पहली पारी में जुरेल ने 132 रनों की पारी खेली, जिससे भारत-ए 255 रन तक पहुंचा। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका-ए की टीम मार्क्स एकरमैन (134) की बदौलत 221 रन बना सकी, जिससे भारत-ए को 34 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भी ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 127 रनों की पारी खेली। हर्ष दुबे (84) और ऋषभ पंत (65) ने भी अर्धशतक जड़े। भारत-ए ने 382 रन बनाकर पारी घोषित की और अफ्रीका के सामने 417 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
लक्ष्य बड़ा जरूर था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लाइन-लेंथ पर नियंत्रण खो दिया। नतीजा यह रहा कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बिना दबाव के रन बनाए और 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका-ए ने सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। अब तीसरा और निर्णायक टेस्ट मुकाबला दोनों टीमों के लिए “फाइनल” जैसा होगा।

