onwin giriş
Home लाइफस्टाइल

घर पर बनाएं महंगे फेशियल जैसा उबटन, दाल और चावल से पाएं निखार

महिलाओं का ब्यूटी पार्लर जाना अब महंगा पड़ सकता है। क्लीनअप और फेशियल की कीमत अक्सर 2-3 हजार रुपये तक होती है, लेकिन केवल कुछ दिनों के लिए स्किन में ग्लो लाता है। ऐसे में घर पर बने प्राकृतिक उबटन से स्किन की देखभाल करना एक सस्ता और असरदार विकल्प बन गया है।

ताजगी और निखार पाने के लिए घर में दाल और चावल से उबटन बनाया जा सकता है। इसके लिए मसूर दाल, चना दाल और चावल को हल्का भूनकर पाउडर बना लिया जाता है। इसमें हल्दी और केसर डालकर दूध या गुलाब जल के साथ घोल तैयार किया जाता है। यह मिश्रण चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर 15 मिनट तक लगाया जाता है और हल्की मसाज के बाद धो लिया जाता है।

इस घरेलू उबटन के फायदे भी कई हैं। मसूर दाल त्वचा की गहराई से सफाई करती है और नमी बनाती है। चना दाल जिंक और प्रोटीन से त्वचा को स्वस्थ बनाती है। चावल में मौजूद विटामिन ई और अमीनो एसिड दाग-धब्बों को कम करते हैं। हल्दी और केसर त्वचा में निखार लाते हैं और टैनिंग दूर करते हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह उबटन हफ्ते में केवल एक बार लगाने से भी स्किन पर noticeable ग्लो लाया जा सकता है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.